ज्यादा खाने की आदत का आखिरकार पता चल ही गया। रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेटाबॉलिज्म मैक्स प्लैंक के वैज्ञानिकों ने एक शोध में अधिक खाना खाने की वजह जानने की कोशिश की है। यह रिसर्च साइंटीफिक जर्नल सेल मेटॉबालिज्म में प्रकाशित किया गया है। इस शोध में 12 लोगों को शामिल किया गया था जिनको दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था। एक ग्रुप को मीठा मिल्क शेक दिया गया था खाने को तो वहीं दूसरे ग्रुप को स्वादहीन मिक्सचर दिया गया था। खाते वक्त और खाने के बाद शरीर में हुए परिवर्तन पर गौर किया गया जो चौकाने वाले