Singhara Benefits in Hindi (सिंघाड़ा के फायदे) सिंघाड़ा (Water Chestnut) पानी में उगने वाला एक पौष्टिक फल होता है। सर्दियों के मौसम में यह फल खूब मिलता है। सिंघाड़ा (Water Chestnut benefits) से तैयार आटे के भी सेहत लाभ कई होते हैं। इससे कई स्वादिष्ट रेसिपी बनाई जाती है। यह सेहत के लिए काफी हेल्दी माना गया है। सिंघाड़ा (Singhara health benefits) आपको कई बीमारियों से तो बचाता ही है साथ ही त्वचा पर चमक भी लाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं। यह एंटी-बैक्टीरियलऔर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो ग्लोइंग स्किन पाने