Side Effects of Coffee: कॉफी दुनिया में चाय के बाद सबसे ज़्यादा पीए जाने वाले पेय पदार्थों में से एक है। सुबह हो या शाम लोगों को एक कप गर्मागर्म कॉफी की तलब लगती ही है और इसके शौकिनों को जब तक कॉफी ना मिलें उनका मूड ख़राब ही रहता है। वहीं सर्दियों में या नाइट शिफ्ट्स करने वाले लोगों को खुद को एक्टिव रखने के लिए बार-बार कॉफी की ज़रूरत पड़ती है। वैसे कॉफी की लाजवाब महक और इसका स्वाद ही इसे खास बनाता है। साथ ही कॉफी पीने से सेहत को कई फायदे (Health Benefits of Coffee) भी