सर्दियों में ज्‍यादातर लोग चाय शौक से पीते हैं और इसमें अदरक इलायची डालकर इसका खूब स्‍वाद लेते हैं। अपने औषधीय गुणों के कारण इन दोनों ही मसालों का सेवन सर्दियों में फायदेमंद माना जाता है। पर अब मौसम बदल रहा है इसलिए मौसम के साथ खानपान भी बदल लेना चाहिए। ज्‍यादातर लोग जानना चाहते हैं कि क्‍या इस मौसम में चाय में अदरक और इलायची डालनी चाहिए। आइए जानते हैं इसका जवाब। यह भी पढ़ें - प्रसव के बाद बढ़ सकती है हेमरॉइड्स की समस्‍या जानें इसके लक्षण और कारण इलायची कार्डमम यानी इलायची एक ऐसा मसाला है जिससे