अगर आप फि‍टनेस के दीवाने हैं और चाय के शौकीन हैं तो हम आपको आज एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके चाय के शौक को भी पूरा करेगी और वजन कम करने में भी मदद करेगी। यह खुशबूदार चीज है रोज टी। विशेषज्ञ मानते हैं कि रोज टी यानी गुलाब की चाय पीने से सिर्फ वजन ही कम नहीं होता बल्कि इससे स्किन में ग्‍लो भी आता है। यह भी पढ़ें - क्‍या सचमुच पानी भी वजन बढ़ा देता है? जानें सच्‍चाई क्‍या है रोज टी रोज टी एक हर्बल चाय है जिसे गुलाब