अगर आप भी रोज नट्स और किशमिश खाते हैं तो अच्छी बात है मगर क्या आपको पता है कि अगर आप किशमिश को रात में भिगाकर खाते हैं तो इसके लाभ कई गुना अधिक बढ़ जाते हैं। जी हां अगर आप रोजाना सिर्फ 10 किशमिश के दानों को रात में भिगाकर सुबह खाएं तो इससे कई तरह के रोगों और बीमारियों से बचाव रहेगा। साथ ही आपकी सेहत भी बेहतर होगी। आइए आपको बताते हैं किशमिश को किस तरह खाना होता है लाभप्रद और क्या हैं इसके फायदे। रात में भिगाएं 10 किशमिश किशमिश खाने का सबसे अच्छा तरीका