Ragi for Weight Loss in Hindi: रागी (Ragi) एक हेल्दी अनाज है जिसकी तासीर गर्म होती है। सर्दियों के मौसम में इसका सेवन करने से कई तरह के विंटर डिजीज (Winter Diseases) से बचाव होता है। रागी खाने के कई स्वास्थ्य लाभ (Ragi Benefits) भी होते हैं। इसमें अमीनो एसिड फाइबर काफी अधिक होता है जो वजन नहीं बढ़ने देता है। रागी (Ragi in hindi) खाने से कोलेस्ट्रॉल और शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है। शरीर में खून की कमी दूर होती है। इसके अलावा रागी के सेवन से वजन कम होता है। यदि आप अपना वजन कम करना