ज्‍यादातर महिलाओं को यह चिंता रहती है कि ईवनिंग स्‍नैक्‍स में ऐसा क्‍या बनाया जाए जो बच्‍चों को पसंद भी आए और उनके लिए हेल्‍दी भी हो। हर रोज वही कटलेट बनाकर अगर आप तंग आ चुकी हैं तो हैं हम आपको बता हरे हैं एक ऐसी हेल्‍दी रेसिपी जिसका स्‍वाद वाकई लाजवाब है। खास बात यह कि आप इसे व्रत-उपवास में भी खा सकते हैं। आइए बनाते हैं आलू-मूंगफली चाट - यह भी पढ़ें - जानिए भारतीय परंपराओं में क्‍यों बेहतर माना जाता है हाथ से भोजन करना पोषक तत्‍वों से भरपूर है मूंगफली और आलू शाम का समय