Pomegranate Benefits : अनार एक ऐसा फल है जो सालों भर मिलता है। इसके छोटे-छोटे लाल रंग के दानों में कई रोगों को दूर करने के गुण मौजूद होते हैं। हालांकि अनार थोड़ा महंगा फल है लेकिन कुछ खास शारीरिक समस्याओं में इसे खाने से लाभ होता है। खासकर अनार पुरुषों के लिए बेहद हेल्दी माना गया है। यह फल पुरुषों में होने वाली सेक्सुअल समस्याएं (pomegranate benefits for men) जैसे एरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile dysfunction) इंफर्टिलिटी लो लिबिडो (Low libido) इम्पोटेंसी (male impotence) लो टेस्टोस्टरोन लेवल आदि (Pomegranate juice improves sexual health) भी दूर करता है। अनार शरीर में