Sign In
  • हिंदी

Pineapple juice benefits in hindi : गर्मी में शरीर को ठंडक देने के साथ इन 6 गुणों से संपन्न है अनानास का जूस, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट

गर्मी में शरीर को ठंडक देने के साथ इन 6 गुणों से संपन्न है अनानास का जूस, इम्यूनिटी भी होती है बूस्ट

Pineapple Juice Benefits in Hindi : अनानास का फल जितना स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद होता है, उससे भी अधिक फायदेमंद अनानास का जूस होता है।

Written by Jitendra Gupta |Updated : May 11, 2022 7:07 PM IST

Pineapple Juice Benefits in Hindi: अनानास (Pineapple) एक ऐसा फल है, जिसे हर कोई खाना पसंद करता है। गर्मी और बारिश के मौसम में अधिक मिलने वाला अनानास कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अनानास में विटामिन सी अधिक होता है, ऐसे में आप कोरोना काल में अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस फल का सेवन कर सकते हैं। इस फल की तासीर ठंडी होती है, ऐसे में गर्मी के मौसम में इस फल को खाने या जूस पीने से शरीर को अंदर से ठंडक मिलती है। इसमें मौजूद अन्य पोषक तत्वों की बात करें, तो यह बीटा-कैरोटिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम से भरपूर होता है, साथ ही इसमें वसा की मात्रा कम होती है।

अनानास जितना फायदेमंद (Pineapple Benefits) होता है, उतना ही अधिक लाभदायक अनानास का जूस (Pineapple Juice) पीना होता है। इसके जूस में मौजूद (ananas ke juice ke fayde in Hindi) एंजाइम्स प्रोटीन को शरीर में पचाने में मदद करते हैं। इस जूस में ना तो कैलोरी होती है और ना ही फैट। ऐसे में जिन लोगों को वजन घटाने के दौरान फिट रहने के लिए फलों का जूस पीना है, वे अनानास का जूस पी सकते हैं। जानिए, अनानास के जूस (Pineapple juice ke Fayde in Hindi) पीने के अन्य लाभ क्या हो सकते हैं।

अनानास का जूस पीने के सेहत लाभ (Pineapple Juice Benefits in Hindi)

1.अर्थराइटिस का दर्द होता है कम

अर्थराइटिस की समस्या परेशान करती है, तो अनानास के जूस (ananas ke juice ke fayde in hindi) को पीना शुरू कर दें। इसमें मौजूद विटामिन ए और बीटा-कैरोटिन अर्थराइटिस की तकलीफ को कम करते हैं। एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व सूजन और दर्द को कम करता है।

Also Read

More News

2.पेट से जुड़ी समस्या होती है कम

यदि आपको गर्मी में डायरिया या पेट दर्द की समस्या परेशान करती है, तो आप अनानास का जूस पी सकते हैं। यह पाचन प्रणाली को बूस्ट करता है। कब्ज की समस्या से भी आप छुटकारा पा सकते हैं। एक गिलास अनानास का जूस पीने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। साथ ही ब्लोटिंग, कब्ज से भी छुटकारा मिलता है।

3.हड्डियां होती है मजबूत

दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए पाइनएप्पल जूस का सेवन करना एक बेहतर तरीका है। चूंकि, इस जूस में कैल्शियम, मैगनीज अधिक होता है, ऐसे में ये दांतों और हड्डियों को मजबूती देता है। यदि आपको दांतों और हड्डियों में दर्दया फिर सूजन की समस्या रहती है, तो अनानास का जूस जरूर पिएं।

4.ह्रदय स्वास्थ्य के लिए बेहतर

चूंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी आदि होता है, जो कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से आपको बचाते हैं। जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें डाइट में अनानास का जूस जरूर शामिल करना चाहिए। हार्ट डिजीज के खतरे को कम कर सकते हैं।

5.स्किन के लिए फायदेमंद

त्वचा से संबंधित समस्याओं से परेशान हैं, तो अनानास खाएं या इसका जूस पिएं। मुंहासों के साथ ही इससे होने वाले दाग-धब्बों को भी कम करता है। अनानास जूस में मौजूद पोषक तत्व स्किन से डेड सेल्स को कम करते हैं, जिससे त्वचा पर निखार आता है।

6.आंखों के लिए बेस्ट

विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अनानास का जूस (Pineapple Juice ke labh) आंखों की समस्याओं को दूर करता है। बच्चों को इसका जूस जरूर पिलाएं, इससे उनकी आंखों की रोशनी कम उम्र में ही कमजोर नहीं पड़ेगी।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on