देश भर में दिवाली खासी उमंग और उल्‍लास के साथ मनाई जाती है। हर क्षेत्र में इससे जुड़े कुछ खास रिवाज हैं। जिनका संस्‍कृति के साथ-साथ प्रकृति और स्‍वास्‍थ्‍य से भी गहरा नाता है। ऐसी ही एक परंपरा है दक्षिण भारत में तेल स्‍नान (Oil bath benefits) की। आइए जानें क्‍या है यह परंपरा और क्‍या हैं इसके सेहत लाभ। दिवाली पर तेल स्‍नान उत्‍तर भारत से अलग दक्षिण भारत में एक दिन पहले दिवाली मनाई जाती है। दक्षिण भारत में मान्‍यता है कि इस दिन नरकासुर राक्षस का वध किया गया था। इसी खुशी में वहां दिवाली का