आम की पत्तियों की चाय (Mango leaves tea) एक हर्बल उत्‍पाद है। इससे पेट संबंधी कई विकार दूर होते हैं। आम की पत्तियों में मौजूद खास तत्‍व आम की पत्तियों की चाय (Mango leaves tea) को औषधीय गुणों से परिपूर्ण कर देते है। अगर आप डायबिटीज या वेरिकोज वेंस बीमारी से ग्रस्‍त हैं तो भी आपके लिए यह चा‍य बहुत फायदेमंद साबित होगी। आइए जानते हैं आम की पत्तियों की चाय (Mango leaves tea) के सेहत लाभ। क्‍यों खास हैं आम की पत्तियां अपने खास स्‍वाद के कारण आम को फलों का राजा कहा जाता है। भारत में ही