पिपली या लॉन्ग ब्लैक पेपर (Long Pepper Benefits) एक मसाला है। जिसे उसके गुणकारी प्रभावों के लिए जाना जाता है। यह उन बेशकिमती मसालों में से है जिनमें औषधिय गुण भी होते हैं। भारत में इसे पिपली पिम्पली और लंबी काली मिर्च के नाम से भी जाना जाता है। यह गर्म मसाला वेट लॉस और पेट की समस्याओं का एक अच्छा और कारगर नुस्खा माना जाता है। इसीलिए वेट लॉस के लिए त्रिकटु काढ़ा बनाते समय पिपली का भी प्रयोग उसमें किया जाता है। Tip for Weight Loss: वजन कम करने के लिए सही डायट है अहम करना है वेट लॉस