क्या आपने कभी गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर (lemon honey lukewarm water) सुबह-सुबह पिया है? यदि नहीं पिया तो पीना शुरू कर दें। अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा की शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से वजन कम होता है। यह सच तो है लेकिन जब आप इसमें नींबू का रस भी मिला देते हैं तो इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं। जानें नींबू और शहद को जब गुनगुने पानी में मिलाकर पिया जाए तो सेहत को क्या-क्या फायदे होते (lemon honey lukewarm water benefits) हैं... नींबू-शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर