सात साल के स्वस्थ बच्चे को अचानक झटके आ गए थे। आंख फेर वह गिर गया था और बेहोश हो गया था । बेहोशी की हालत में ही जब वह बच्चा मेरे पास लाया गया तब प्राथमिक उपचार और झटकों को नियंत्रित करने के बाद उसके मस्तिष्क का सी टी स्कैन करवाया गया। सी टी फ़िल्म मस्तिष्क के एक हिस्से में छोटी एक गांठ दिखा रही थी। उसे ब्रेन में आंतों में पाए जाने वाले एक लंबे कीड़े टीनिया सोलियम के लार्वा से बना सिस्ट था । जिसे मेडिकल भाषा में न्यूरॉयस्टिसरकोसिस नामक बीमारी कहा जाता है यह कीड़ा