हम जब प्रसाद लेते हैं तो दोनों हाथ आगे बढ़ाते हैं खुशियों की मिठाई भी अमूमन हाथ से ही उठाई जाती है। भारतीय परंपराओं में चम्‍मच या कांटे की बजाए हाथ से खाना खाने को बेहतर माना गया है। इसे स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से भी अच्‍छा माना जाता है। पर क्‍या आप जानते हैं कि क्‍यों कटलरी के इस्‍तेमाल की बजाए हाथ से खाना खाना माना जाता है ज्‍यादा बेहतर। यह भी पढ़ें - बचना है गर्मी की समस्याओं से तो सलाद को इस तरह करें डायट में शामिल पंचतत्‍व और एनर्जी लेवल जानकार बताते हैं कि हम सब पांच