मॉनसून में बच्‍चे खूब मस्‍ती करते हैं। पर इन दिनों में संक्रमण भी बहुत तेजी से फैलते हैं। ऐसे मे सभी को यह चिंता रहती है कि बच्‍चों को क्‍या खिलाएं(Kids monsoon diet ) और क्‍या नहीं। कई बार वे ऐसा कुछ खा लेते हैं जिससे उनकी तबियत खराब हो जाती है। साथ ही इस मौसम में फलों से भी वे दूरी बना लेते हैं। पर यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्‍हें डाइट (Kids monsoon diet ) मे शामिल करने पर बच्‍चे बीमार नहीं पड़ेगे। कैसी हो मॉनसून में बच्‍चों की डाइट (Kids monsoon diet ) इन