आप सप्ताह के 6 दिन अपनी डायट पर बहुत ध्यान देते हैं लेकिन सातवें दिन आप तंदूरी से लेकर बिरयानी और गुलाब जामुन तक सबकुछ खाने पहुंच जाते हैं किसी रेस्तरां में। आपको लगता है कि एक दिन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आप बाकी 6 छह दिनों में एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं ले रहे हैं। लेकिन आपको शायद पता नहीं कि आपकी यह सोच आपके लिए कितनी नुसकसानदायक साबित हो सकती से दूर है। सिर्फ एक दिन बिन्ज इटिंग से आपके शरीर और आपके वेट लॉस प्लान को बहुत नुकसान पहुंच सकता है। जाने कैसे: इंसुलिन सेंसिटिविटी कम हो