जापान में हुए एक शोध में यह कहा गया है कि राइस-बेस्ड जापानी या एशियाई स्टाइल डाइट को फॉलो करने से वजन को कम करने में मदद मिलती है। ऐसा जापानी शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा किए गए शोध में कहा गया है। क्या चावल खाने से बढ़ता है मोटापा ? जानिए चावल से जुड़े ये 8 मिथक क्योटो में स्थित डोशिशा वूमेंस कॉलेज ऑफ लिबरल आर्ट्स के शोधकर्ताओं के एक समूह नें 136 देशों के लोगों के खाने-पीने और रहन-सहन की आदतों की अच्छी तरह से जांच की। शोध के परिणामों में यह सुझाव दिया गया कि जिन