योग के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है। यह तभी संभव है जब आप अच्छी डाइट लें। योगा दिवस पर तरोताजा रहने के लिए आपको जरूर जाननी चाहिए योग दिवस हेल्दी डाइट। आयुर्वेद में कहा गया है कि शारीरिक श्रम करने वालों को प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर नाश्ता करना चाहिए। आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ व्यंजन जिन्हें आप अपने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 (International Yoga Day 2019) के डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं।
21 जून साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है। इस दिन गर्मी भी काफी होती है। साथ ही 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। अगर आप भी योग दिवस पर योगाभ्यास कर रहे हैं, तो आपको अपनी डाइट का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप नाश्ते में प्रोटीन आधारित भोजन का सेवन करते हैं, तो आप चुस्त-दुरुस्त रहते हैं। साथ ही प्रोटीन ब्रेकफास्ट आपकी पूरे दिन की डाइट को कंट्रोल करने में बहुत मदद करता है। योगा दिवस पर तरोताजा रहने के लिए आपको जरूर जाननी चाहिए योग दिवस हेल्दी डाइट।
अगर आप अपने आप को फिट रखना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि आपका वजन संतुलित हो। इसमें सबसे अहम भूमिका नाश्ते की होती है। सुबह का नाश्ता आपको दिन भर के लिए एनर्जी और फ्रेशनेस देता है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे नाश्ते जो दिन भर आपको एनर्जी तो देंगे ही, वजन भी नहीं बढ़ने देंगे।
अगर आप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) पर खूब पसीना बहा चुके हैं। तो आपको नाश्ते में प्रोटीन की जरूरत होगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि योग से आधा घंटा पहले तक कुछ नहीं खाना चाहिए। पर योग के आधा घंटा बाद आपको हेल्दी नाश्ते की जरूरत होती है। नाश्ते में भरपूर मात्रा में प्रोटीन को शमिल कर आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं। एक नए शोध के अनुसार प्रोटीनयुक्त नाश्ता लेने से वजन घटाना आसान हो जाता है।
इसके अलावा नाश्ते में कार्बोहाइड्रेट्स या फाइबर युक्त आहार की बजाय प्रोटीनयुक्त आहार को शामिल करने से दिन में भूख महसूस नहीं होती। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप नाश्ते में प्रोटीन आधारित भोजन का सेवन करते हैं, तो आप चुस्त-दुरुस्त रहते हैं। साथ ही प्रोटीन ब्रेकफास्ट आपकी पूरे दिन की डाइट को कंट्रोल करने में बहुत मदद करता है। इससे आप पूरे दिन खाए जाने वाले जंक फूड के सेवन से बचते हैं। इससे मोटापे पर भी नियंत्रण रहता है और सेहत भी अच्छी होती है।
अधिक प्रोटीन वाला नाश्ता कर भूख नियंत्रण में सुधार और यह महिलाओं की दिन में ज्यादा खाने से बचने में भी मदद भी करता है यूनिवर्सिटी ऑफ मिसॉरी में हुए एक शोध के अनुसार, नाश्ते में प्रोटीन से भरपूर आहार लेने से भूख नियंत्रण में मदद मिलती है। शाम के समय ज्यादा फैट और शूगर आधारित स्नैक्स खाने की आदत भी कम होती है। 18 से 55 साल की महिलाओं के एक समूह पर यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी में किये गये शोध के अनुसार, कम प्रोटीन वाले नाश्ते की अपेक्षा उच्च प्रोटीन वाले नाश्ते से उनका पेट भरा रहा लेकिन फैट और फाइबर की मात्रा उतनी ही रही। शोधकर्ता केविन मैकी के नेतृत्व में इस शोध में पाया गया कि नाश्ते में 35 ग्राम प्रोटीन के बराबर 4 अंडों के ऑमलेट को लेने से भूख विनियमित होने में मदद मिलती हैं। उन्होंने बताया कि
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 (International Yoga Day 2019) के डाइट प्लान में दूध को जरूर शामिल करें। दूध को आयुर्वेद में संपूर्ण आहार कहा गया है। जिनका वजन ज्यादा है उनके लिए ओटमील का सेवन वरदान साबित हो सकता है। क्योंकि ओट्स फिटनेस के लिए बेहतरीन नाश्ता है। ओटमील में सूखे मेवे डाल कर खाएं। ओट्स खाने से शरीर को खूब सारा फाइबर मिलता है और पेट भी लंबे समय तक भरा रहता है। ऐसे में आपको बार-बार खाने की जरूरत नहीं होगी। इससे आपका वजन कम हो जाएगा। इसे बनाने के लिए सुबह के नाश्ते में आधा कप ओट, दो कप दूध, 1 चम्मच शक्कर, एक सेब का टुकड़ा, एक छोटा केला एक साथ मिलाकर हेल्दी ब्रेकफास्ट बनायें। दूध, ओट और शक्कर को मिलाकर हल्की आंच में 5 मिनट तक पकाने के बाद, सेब और केले के कटे छोटे टुकड़े में इसे डाल दीजिए और फिर इसका सेवन कीजिए।
यह भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आपको जानने चाहिए योग के ये दर्जन भर लाभ
स्प्राउट का सलाद आपकी इस चाहत को पूरा कर सकता है। स्प्राउट्स में प्रोटीन के अलावा फाइबर, विटामिन बी, फोलिक एसिड, विटामिन ए, एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं लेकिन इसके साथ-साथ इसमें कैलोरी कम होने के कारण नियमित रूप से इसे खाने से यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के साथ-साथ वजन घटाने में भी मदद मिलती हैं। इसे बनाने के लिए आप मूंग की दाल को अंकुरित कर लें। फिर इसे हल्का स्टीम करके इसमें बारीक कटी का हरी मिर्च, प्याज, खीरा, टमाटर काट कर मिला दें। इसके बाद इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस डाल दें और फिर अच्छी तरह से मिला लें और स्वादिष्ट अंकुरित मूंग सलाद का लुत्फ उठायें और वजन घटायें।
यह भी पढ़ें - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 : पंद्रह मिनट का प्राणायाम देगा दिन भर की चुस्ती फुर्ती
अगर आप अपना वजन जल्द से जल्द घटाना चाहते हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि इसमें पीनट बटर बनाना स्मूदी आपकी मदद कर सकता है। यह एक संपूर्ण नाश्ता है, जिसे कहीं भी और कभी भी खाया जा सकता है। यह प्रोटीन से भरपूर होने के कारण भूख को कम करने में आपकी मदद करता है। इसको पीने से आपको पेट भर जाएगा और आप बेकार की चीजें खाने से बच जाएंगे। इसे बनाने के लिए एक केले को लेकर अच्छे से ब्लैंड करें और साथ ही दो चम्मच पीनट बटर, एक कप दूध और कुछ आइस क्यूब्स भी डाल दें। यह किसी भी समय खाने के लिए अच्छा नाश्ता है। आप चाहें तो सादा दूध, बादाम वाला दूध, ग्रीन टी भी नाश्ते में ले सकते हैं।
Follow us on