दिवाली की रात से ही दिल्‍ली के आसमान पर प्रदूषण की एक परत जम गई है। यह देखने में धुंध जैसी लगती है। पर यह इतनी महीन है कि इसमें मौजूद प्रदूषण के महीन कण दिखाई नहीं देते। सांस के रास्‍ते फेफड़ों तक पहुंचने वाले ये खतरनाक कण जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। इनसे बचने के लिए जरूरी है कि आप इन जरूरी तरीकों को फॉलो करें। अब भी खतरनाक स्‍तर पर है प्रदूषण दिवाली के बीतने के तीन दिन बाद भी दिल्‍ली का प्रदूषण खतरनाक स्‍तर का है। बुधवार को ही जब हवा चैक की गई तो