आलूबुखारा दिल को कैसे रखता है स्वस्थ (Plum)
आलूबुखारा एंटीऑक्सीडेंट (Anti-oxidant) तत्वों से भरपूर होता है, जो सूजन को कम करने और कोशिकाओं को मुक्त कणों से नष्ट होने में बचाता है। आलूबुखारा में पॉलीफेनोल एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा अधिक होती है, जो हड्डियों को स्वस्थ रखने में हमारी मदद कर सकता है। इसके सेवन से हृदय और मधुमेह के रोग का जोखिम कम होता है। कुछ अध्ययनों में इस बात का खुलासा हुआ है कि इसमें प्लम में अन्य लोकप्रिय फलों की तुलना में अधिक दोगुना पॉलीफेनोल एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है। कई अध्ययनों में प्लम ने शक्तिशाली एंटी इंफ्लेमेटरीन प्रभावों को दिखाया है, जो कि कोशिकाओं को नुकसानों को रोककर फेफड़ों और हृदय रोग के खतरे को कम करने में हमारी मदद करता है। Also Read - 20-30, 30-50, 50-70 साल के लोगों के लिए हेल्दी हार्ट टिप्स, इन टिप्स से बढ़ेगी उम्र और घटेगा हार्ट अटैक का खतरा
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता प्लम
प्लम में मैग्नीशियम और पोटेशियम की अधिकता होती है। ये दोनों ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। हाई ब्लड प्रेशन से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा अधिक होता है।
ब्लड शुगर नियंत्रित करता है प्लम
प्लम में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के भी गुण होते हैं। इसमें कार्ब्स में अधिक होने के बावजूद, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के गुण पाए जाते हैं। प्लम के सेवन से शरीर में एडिपोनेक्टिन का लेवल बढ़ता है। मालूम हो कि एडिपोनेक्टिन एक हार्मोन है, जो ब्लड शुगर के विनियमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हार्ट अटैक को रोकता है नाशपाती
नाशपाती (Pears) में मैग्नीशियम की अधिक मात्रा होती है, जो हृदयाघात से बचाने में हमारी मदद करती है। इसके साथ ही इसके सेवन से मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं। नाशपाती में विटामिन बी 6 होमोसिस्टीन मौजूद होता है, जो हृदय रोग के खतरे को कम कर सकती है। साथ ही इसमें विटामिन-सी जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर रूप से होते हैं, जो शरीर से फ्री रेडिकल्स से छुटकारा पाने में हमारी मदद करते हैं।
ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है नाशपती
नाशपाती भी प्लम की तरह पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में हमारी मदद कर सकता है। नाशपाती में उच्च स्तर के नियासिन और फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को प्रभावी ढंग कंट्रोल करने में हमारी मदद कर सकता है।
वजन घटाने के लिए पिएं सेब के सिरके से तैयार ये 2 स्पेशल ड्रिंक
आपके पैरों को मजबूत बनाता है ‘रिवर्स लंग्स एक्सरसाइज’, जानें करने का सही तरीका
च्युइंग गम चबाने से डबल चिन और मोटापा होता है कम, जानें और भी फायदे