Hot lemon water benefits: वजन (Weight loss) कम करने के लिए अक्सर लोग सुबह खाली पेट नींबू पानी पीते (Lemon water for weight loss) हैं। लेकिन वजन कम करने के लिए यदि आप सादे पानी की बजाय गर्म पानी में नींबू का रस (Hot lemon water benefits) डालकर पिएंगे तो अधिक लाभ होगा। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार रोजाना खाली पेट हॉट लेमन वाटर (Hot lemon water) पीने से वजन जल्दी कम होने के साथ ही सेहत को कई अन्य लाभ भी होते हैं। यदि आप स्वस्थ रहने के साथ ही वजन कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो गर्म पानी के