टाइफॉइड एक बुखार (typhoid fever) है। यह लगातार एक सप्ताह से दस दिनों तक बना रहता है। टाइफॉइड होने पर शरीर का तापमान कभी बहुत ज्यादा 103-104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है तो कभी कम हो जाता है। साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण टाइफॉइड फीवर होता है। जब आप दूषित पानी पीते हैं या दूषित भोजन करते हैं तो टाइफॉइड होने की संभावना अधिक रहती है। टाइफॉइड में आपको शारीरिक दर्द भूख में कमी कमजोरी चक्कर आने जैसा महसूस हो सकता है। यदि आपको दो-तीन दिनों से तेज बुखार है तो डॉक्टर से जरूर दिखा लें। जांच में टाइफॉइड होने