Heena benefits in Hindi (मेहंदी के सेहत लाभ) बालों को प्राकृतिक खूबसूरती और मजबूती देने के लिए मेहंदी से बेहतर कुछ और नहीं। आप भी मेहंदी का इस्तेमाल अपने बालों को आकर्षक काला और मजबूत बनाने के लिए करती होंगी लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेहंदी बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों को भी ठीक करती है? मेहंदी के पत्तों में टैनिन वासोन मैलिक एसिड ग्लूकोज मैलिटोल और म्यूसिलेज जैसे तत्व पाए जाते हैं। जानें मेहंदी किन समस्याओं (heena benefits) में असरदार होती है। डैंड्रफ से दिलाए छुटकारा मेहंदी से स्कैल्प में होने वाली खुजली की समस्या