आप कोई भी जंक फ़ूड खाएं उसका स्वाद तब तक अधूरा है जब तक आप उसके साथ टोमेटो केचप का इस्तेमाल न करें। टोमेटो केचप आपके फ्रेंच फ्राई समोसा कटलेट या सैंडविच के स्वाद को दोगुना कर देता है। आजकल बाज़ार में कई फ्लेवर के टोमेटो केचप मिलते हैं जिनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। आप को यह भी पता होना चाहिए कि बाज़ार में मिलने वाले किसी भी ब्रांड के केचप में प्रीजरवेटिव आर्टिफीशियल कलर नमक शुगर और कई तरह के केमिकल मिलाये जाते हैं तब जाकर इनका स्वाद इतना चटपटा हो पाता है। लेकिन ये चीजें आपके