Ragi Health benefits: आयरन से भरपूर नैचुरल फूड सोर्सेज की बात होती है तो रागी (Ragi Health benefits) को सबसे बेहतर ऑप्शन्स में गिना जाता है। आयरन से भरपूर होने के कारण रागी या नाचनी को बच्चों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद फूड माना जाता है। आमतौर पर रागी का इस्तेमाल भोजन में थोड़ा कम ही होता है। लेकिन इसके फायदे जानकर विशेष डायट्स और वीनिंग फूड्स में अब लोग इसको शामिल करने लगे हैं। आइए जानते हैं इस अनाज की खूबियां जो इसे बनाती हैं एक इंडियन सुपरफूड। (Ragi Health benefits in hindi.) रागी को दें अपनी डायट में