सर्दी का मौसम शुरू ही होने वाला है। इस मौसम में कई हरी सब्जी साग फल आदि मिलते हैं जो सेहत के लिए काफी हेल्दी होते हैं। खाना खाने का भी मजा बढ़ जाता है क्योंकि इस मौसम में उपलब्ध आंवला पुदीना हरा धनिया से कई तरह की चटनी (healthy chutney) बनाकर आप खा सकते हैं। इन चीजों से बनाई जाने वाली चटनी सेहत के लिए काफी हेल्दी भी होती है। सर्दी के मौसम में भोजन का स्वाद दोगुना करने के लिए आप भी बना सकती हैं कुछ स्वादिष्ट तीखी और चटपटी चटनी। जानें इन हेल्दी चटनी (healthy chutney) को