कद्दू को सीताफल कुम्हड़ा काशीफल रामकोहला कोड़ा और कुष्मांड आदि नामों से भी जाना जाता है . आकार और गुदे के आधार पर इसे सीताफल ( C .Moschata ) चपन कद्दू ( C . Pepo ) और विलायती कद्दू (C . Maxima ) में बांटा जाता है। कद्दु की बेल होती है जो लम्बी मोटी और रोयेंदार होती है तथा इसमें पीले रंग के फूल लगते हैं। फल के रूप में 4 से 8 किलो तक वजन के कद्दू प्राप्त होते हैं। यह भी पढ़ें - बार-बार बीमार हो रहा है बेबी तो इस तरह बढ़ाए