अगर आप मछली खाते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि मछली में फार्मेलिन की मिलावट की जा रही है यह आपके हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती है। हाल ही में गोवा सरकार ने मछली आयात पर 15 दिनों की रोक लगा दी है क्योंकि परिवहन में खराब न हों इसके लिए मछली में फार्मेलिन की मिलावट की जाती थी। मछली या जो भी खाद्य पदार्थ जल्दी खराब हो जाते हैं उनके परिवहन में इस पदार्थ का उपयोग किया जाता है। हाल ही में आय़ी कुछ रिपोर्ट में यह आशंका जतायी गयी है कि मछली को खराब