Foods for Colon Infection : कोलन इंफेक्शन (Colon Infection) मलाशय में संक्रमण होने की समस्या है। अगर हम साधारण शब्दों में कहें तो कोलन इंफेक्शन ऐसे भोजन के सेवन करने से होता है जिसको पचाने में पाचन तंत्र को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इस दौरान जो भोजन पच नहीं पाता हें वो हमारे शरीर के कोलन में जमा होने लगते हैं। इस प्रक्रिया में जो रासायनिक तत्व हमारे पाचनतंत्र में बनते हैं वो भी कोलन में अलग-अलग फॉर्म में इकट्ठा होते जाते हैं जिससे कोलन (मलाशय) को नुकसान पहुंचता है। चलिए आज जानते हैं कोलन इंफेक्शन के लक्षण कारण