कैलमरी (Calamari) से बने स्नैक्स और डिशेज़ जैसे फ्राइड स्क्विड रिंग आजकल ज़्यादातर होटलों में परोसे जा रहे हैं। यह मालस्क (mollusc) या सीप की प्रजाति की कैलमरी स्वादिष्ट होने के साथ दिखने में भी आकर्षक होती है और इसीलिए इसे बिस्क्स (bisques) सूप पास्ता और रिसॉटो जैसी कॉन्टिनेंटल डिशेज़ में इस्तेमाल किया जा रहा है। भारतीय के समुद्र तटीय व्यंजनों में इससे मिलती-जुलती एक चीज़ जिसे स्थानीय स्तर पर कुंडल कानावा या कंढबा के नाम से जाना जाता है स्क्विड को ग्रेवी में या तलकर एकमात्र खाया जाता है। क्या आपने ट्राई की यह हेल्दी रेसिपी- नींबू धनिया का सूप