क्या आपको पास्ता और चावल खाना बहुत पसंद है? यदि हां तो इनके अधिक सेवन से आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। यह बात हाल ही में हुए एक शोध में सामने आई है। यह शोध यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया। शोध में कहा गया है कि जो महिलाएं सफेद पास्ता और चावल अधिक खाती हैं उनमें समयपूर्व रजोनिवृत्ति ((Menopause) का खतरा बढ़ जाता है। समय से पहले रजोनिवृत्ति होने से कई तरह की गंभीर शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। पहले हुए शोधों में पता चला है कि इससे हड्डी का घनत्व कम होने लगता है।