• हिंदी

7 सब्जियां जो आपको इंफेक्शन से बचाती हैं और हेल्दी विटामिन देती हैं

7 सब्जियां जो आपको इंफेक्शन से बचाती हैं और हेल्दी विटामिन देती हैं
ग्वार फली में प्रोटीन, घुलनशील फाइबर और विटामिन के, सी और ए भरपूर मात्रा में होते है। इसके अलवा फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम भी होता जो दिल को स्वस्थ रखने, डायबिटीज को कंट्रोल करने, पाचन तंत्र मजबूत करने, ब्लड प्रैशर को ठीक रखने का काम करता है। ©Shutterstock.

हमारे खान-पान का सबसे अहम हिस्सा सब्जियां होती हैं, ये न हों तो भोजन पूरा नहीं होता है। भारत में लगभग हर घर में दोनों टाइम सब्जियों का सेवन होता है। सभी मौसम में उन्हीं सब्जियों का चयन करना चाहिए जो मौसमी हों और इंफेक्शन को रोकने में सक्षम हों। आइए जानते हैं कौन-कौन सी सब्जियों का सेवन हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है।

Written by akhilesh dwivedi |Updated : March 5, 2019 9:24 PM IST

हमारे खान-पान का सबसे अहम हिस्सा सब्जियां होती हैं, ये न हों तो भोजन पूरा नहीं होता है। भारत में लगभग हर घर में दोनों टाइम सब्जियों का सेवन होता है। सभी मौसम में उन्हीं सब्जियों का चयन करना चाहिए जो मौसमी हों और इंफेक्शन को रोकने में सक्षम हों। आइए जानते हैं कौन-कौन सी सब्जियों का सेवन हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है।

परवल

वैसे तो परवल पूरे साल खाया जाता है लेकिन मानसून के मौसम में इसका सेवन हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बरसात में ज्यादातर लोग इंफेक्शन के शिकार होते हैं और सर्दी-जुकाम से परेशान होते हैं। ऐसे में परवल की सब्जी बहुत फायदेमंद होती है। परवल की सब्जी खाने से स्किन इंफेक्शन दूर होने के साथ ही चोट भी जल्दी ठीक होती है। इसमें ऐंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ए और सी की अधिकता होती है, जिससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है।

Also Read

More News

4 ऐसे फल जो आपको देते हैं भरपूर विटामिन और वजन भी कम करते हैं।

करेला

करेला खाने में जितना कड़वा होता है सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद है। इसमें ढेर सारे विटामिन्स और खनीज खून साफ करने, डायबिटीज को कंट्रोल करने, पेट संबंधित समस्यों को दूर करने का काम करते हैं।

भिंडी

गर्मियों में भिंडी की सब्जी बहुत पौष्टिक मानी जाती है क्योंकि इसमें प्रोटीन, वसा, फाइबर, कार्बोहाइट्रेड, कैल्शियम, फास्‍फोरस, आयरन, मैग्‍नीशियम और पोटेशियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। डायबिटीज के रोगी के लिए भिंडी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें मौजूद सॉल्युबल फाइबर ग्लूकोज को ब्लड में घुलने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है जिससे ब्लड में शुगर लेवल कम होता है। ऐसी बीमारी जिसके बारे में महिलाओं को पता ही नहीं होता।

लौकी

लौकी में विटामिन्स, आयरन, फाइबर पाया जाता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। जो लोग अपना वजन घटाना चाहते हैं उनके लिए लौकी किसी औषधि से कम नहीं। वजन कम करने के साथ ही लौकी चेहरे पर नेचुरल ग्लो, डायबिटीज से बचाव, पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम भी करता है।

टिंडा

खाने में टेस्टी टिंडे सेहत के लिहाज से भी हैल्दी होते हैं। इनमें कई एंटीइंफ्लेमेट्री एजेंट्स होते हैं, जो आपको हार्ट बर्न, एसिडिटी और डाइजेशन की समस्या से निजात दिलाते हैं।

बच्चों के सही विकास और मोटापा से बचाने के लिए ‘रजुता दिवेकर’ ने बताए स्क्रीन टाइम गाइडलाइन्स।

ग्वार फली

ग्वार फली में प्रोटीन, घुलनशील फाइबर और विटामिन के, सी और ए भरपूर मात्रा में होते है। इसके अलवा फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम भी होता जो दिल को स्वस्थ रखने, डायबिटीज को कंट्रोल करने, पाचन तंत्र मजबूत करने, ब्लड प्रैशर को ठीक रखने का काम करता है।

अरबी

इन दिनों अरबी भी आ रही है। अरबी के सेवन से भी बीमारियों को कोसो दूर रखा जा सकता है। अरबी में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होते हैं। जिसके सेवन से इंसुलिन और ग्लूकोज की मात्रा का संतुलन बना रहता है।

कॉलेस्ट्रोल बढ़ना इन 5 वजहों से होता है खतरनाक।