अगर आप निष्क्रिय जीवन शैली में हैं और आपका बार-बार मीठा खाने का मन करता है तो आपकी सेहत को गंभीर खतरे हो सकते हैं। हाल ही में हुई एक स्‍टडी में सामने आया है कि बार-बार मीठा खाने की इच्‍छा कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत है जबकि कुछ अन्‍य बीमारियों का कारण भी है। आइए जानते हैं कि क्‍यों और कितनी जोखिम भरी है आपकी यह इच्‍छा। यह भी पढ़ें - अगर आपका बच्चा है अंडरवेट तो किशमिश आएगी काम जानें इसके और भी लाभ यह है कारण दिन के अधिकतर समय बैठे रहने की जीवनशैली के अलावा मानसिक