मेक्सिको और मध्‍य एशिया में ज्‍यादा खाया जाने वाला यह ड्रेगन फ्रूट (Dragon Fruit) सुपर फ्रूट माना जाता है। यह सेहत को कई लाभ देता है साथ ही इसे एंटी एजिंग भी माना जाता है। इन दिनों ड्रेगन फ्रूट (Dragon Fruit) काफी लोकप्रिय हो रहा है। तरबूज की तरह मीठा यह फल देखने में काफी आकर्षक होता है। मूलतौर से से मेक्सिको और मध्‍य एशिया में ज्‍यादा खाया जाता है। पर इसके खास गुणों के कारण दुनिया भर में अब इसे पसंद किया जा रहा है। भारत में भी इसकी खेती शुरू हो गई है। क्‍या आप जानते हैं कि