Diet in Dengue Fever: डेंगू मच्छरों से होनेवाली एक बीमारी है। यह एक वायरल यानि मौसमी बीमारी है जो डेंगू वायरस (Dengue Virus) की वजह से होती है। अधिक बरसात वाले और नम मौसम वाले स्थानों पर इस बीमारी की संभावना बहुत अधिक होती है क्योंकि ऐसे स्थानों पर पानी जमा होने पर डेंगू मच्छरों को पनपने के लिए अनूकूल माहौल मिलता है। डेंगू वायरस को फैलने से रोकने के लिए (Way to prevent Dengue virus) मच्छरों को रोकना आवश्यक है। इसीलिए अपने आसपास साफ-सफाई का ख्याल रखने के साथ-साथ मच्छरों के भगानेवाली दवाइयों का छिड़काव और घर में मच्छरों