• हिंदी

ब्राउन राइस खाने से शुगर कंट्रोल के अलावा मिलेंगे और भी कई लाभ

ब्राउन राइस खाने से शुगर कंट्रोल के अलावा मिलेंगे और भी कई लाभ

advantage of brown rice: सफेद चावल का हेल्दी विकल्प ब्राउन राइस आज बहुत से लोगों द्वारा अपनी डाइट में शामिल किया जा रहा है। कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर ब्राउन राइस को नियमित खाने से आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा साथ ही कई और हेल्थ भी आपको होंगे।

Written by intern23.seo |Updated : September 23, 2023 5:31 PM IST

बात जब चावल की आती है, तो लोग अक्सर चावल को अनहेल्दी अनाज को तौर पर देखते हैं। लेकिन बात करें ब्राउन राइस की तो इसे सफेद चावल के हेल्दी विकल्प के रुप में देखा जा सकता है। हालांकि इन दोनों में अंतर केवल इनकी प्रोसेसिंग का है। बात करें सफेद चावल की तो इसे अत्य़धिक प्रोसेस किया जाता है, जिससे इसका सफेद रंग और ज्यादा निखारा जा सके। इस पूरी प्रक्रिया में चावल का छिलका और पोषक तत्व हट जाते हैं। क्योंकि चावल के छिलके में ही पोषक तत्व भरपूर होते हैं। जबकि ब्राउन राइस के छिलके को नहीं उतारा जाता है जिससे उसके पोषक तत्व बरकरार रहते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्राउन राइस खाने के 5 फायदों के बारे मे..

ब्राउन राइस खाने के 5 हेल्थ बेनिफिट्स- (5 Health Benefits of Brown Rice)

1. पोषण से भरपूर- full of nutrition

ब्राउन राइस सफेद चावल की तुलना में ज्यादा पोषण देता है। क्योंकि ब्राउन राइस के छिलके की परत को पूरी तरह नहीं उतारा जाता है। इसके अलावा ब्राउन राइस में सफेद चावल की तुलना में मैंगनीज भरपूर मात्रा में होता है, जो हमारी हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है। इसके अलावा ब्राउन राइस में एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो हमारे शरीर को कई तरह की बीमारियों से भी बचाते हैं।

2.  वेट लॉस में मदद- help in weight loss

ब्राउन राइस में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो हमारे वजन को कम करने में काफी मदद करता है। फाइबर हमारे पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है जिससे हम खाना कम खाते और हमारा बढ़ा हुआ वजन धीरे-धीरे नियंत्रण में आता है।

Also Read

More News

3. हेल्दी हार्ट- healthy heart

फाइबर और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर ब्राउन राइस हमारे हार्ट संबंधी समस्याओं को ठीक करने में काफी मदद करता है। इसमें पाया जाने वाला लिगनेन यौगिक हमारे हार्ट को सेहतमंद रखने का काम करता है।

4. डायबिटीज में लाभ- control blood sugar

सफेद चावल की तुलना में ब्राउन राइस का ग्लाइसेमिक इंडेक्सकाफी कम होता है, जिसका मतलब है कि ये हमारे रक्त में शुगर लेवल को नहीं बढ़ाता है। कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ हमारे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने का काम करते है।

5. हड्डियां मजबूत- strong bones

कैल्शियम और मैग्निशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर ब्राउन राइस हमारी बोन हेल्थ को दुरुस्त रखने का काम भी करता है। इसके अलावा सफेद चावल के मुकाबले ब्राउन राइस खाने में भी अधिक स्वादिष्ट होता है।