Curry Leaves for fatty Liver : लिवर की कोशिकाओं में वसा अथवा फैट का होना सामान्य बात है लेकिन यह 5 प्रतिशत से अधिक होने लगे तो इसे फैटी लिवर कहेंगे। फैटी लिवर (fatty Liver problem) के खतरे का असर सबसे ज्यादा युवाओं में होता है। कुछ सालों में फैटी लिवर के खतरे से लोगों को लिवर सिरोसिस होने की घटना बहुत तेजी से बढ़ी है। आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका और ब्रिटेन में हर तीसरे युवा को कम या अधिक फैटी लिवर की बीमारी (Fatty liver Disease in youth) है। यह बीमारी सामान्यतया जीवनशैली की वजह से होती