क्रैनबेरी खाने से महिलाओं में होने वाली यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या (Cranberry reduces UTI in women) दूर होती है। यह बात पहले भी कई अध्ययनों में कही गई है। क्रैनबेरी एक हेल्दी फ्रूट है जिसे खाने से कई सेहत लाभ तो होते ही हैं साथ ही में महिलाओं में होने वाली यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई को बार-बार होने से भी क्रैनबेरी रोकती है। जानें क्रैनबेरी कैसे यूटीआई की समस्या को कम करती है और इसके अन्य सेहत लाभ (Cranberry benefits) क्या-क्या हैं... महिलाओं में अधिक होता है यूटीआई महिलाओं में यूटीआई (UTI in women) की समस्या पुरुषों के