दौड़ती-भागती ज़िंदगी में लोग ताजा खाना नहीं खा पाते हैं इसलिए लोग माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं। एक बार में सब कुछ बनाकर रख दिया और खाने के समय माइक्रोवेव में खाना गर्म हो गया। आजकल यह तो किचन का सबसे अहम सामान है क्योंकि इसके बिना किचन में कुछ भी बनाना असंभव सा लगने लगा है। खाना गरम करना हो केक बनाना हो या फिर घर पर पीज्जा बनाना हो सबकुछ माइक्रोवेव ने आसान कर दिया है। आज के दौर में आवश्यकता सा बन गया है माइक्रोवेव। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि माइक्रोवेव आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही