कैलोरी फाइबर और प्रोटीन का हाई सोर्स चने की दाल डाइबिटीज (diabetes) के मरीजों के लिए बहुत लाभदायक होती है। यह ब्‍लड में शुगर लेवल को कंट्रोल को डाइबिटीज (diabetes) के मरीजों को हेल्‍दी लाइफ जीने में मदद करती है। इसके साथ ही यह बढ़ते बच्‍चों के लिए भी बहुत लाभदायक मानी जाती है। आइए जानते हैं चने की दाल के फायदे। पोषक तत्‍वों से भरपूर एक चना दाल में बहुत से ऐसे पोषक तत्व होते है जो शरीर को फायदा देते है। करीबन 100 ग्राम चना दाल में 33000 कैलोरी 11 ग्राम फाइबर और काफी मात्रा में प्रोटीन