पान के पत्तों के फायदे (Betel leaf health benefits in hindi) पान के पत्ते (Betel leaf) में पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे-विटामिन-सी थियामिन राइबोफ्लेविन नियासिन और केरोटिन शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इसके अलावा कैल्शियम का भी एक अच्छा स्रोत होता है। इसमें एंटी-फंगल एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो शरीर को डिटॉक्स करता है और संक्रमण से बचाता है। इसके अलावा पान के पत्ते में टैनिन प्रोपेन एल्केलॉयड और फिनाइल होता है जो शरीर में होने वाले दर्द सूजन और ऐंठन से राहत दिलाता है। जानते हैं पान (Paan) के