Sign In
  • हिंदी

वजन कम करने और बीमारियों से दूर रखने में जबरदस्त है ये वाली दलिया, जानिए दलिया बनाने का तरीका

वजन कम करने और बीमारियों से दूर रखने में जबरदस्त है ये वाली दलिया, जानिए दलिया बनाने का तरीका

Bajra For Weight Loss: अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान है और वजन कम करने के लिए कोई स्वादिष्ट तरीका खोज रहे हैं तो बाजरे का दलिया आपके लिए बेस्ट तरीका हो सकता है.

Written by Atul Modi |Updated : May 20, 2023 4:06 PM IST

बाजरा हमारे शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ देता है और वजन घटाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. इसमें फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होती है. बाजरा पेट संबंधी बीमारियों से निजात दिलाने में मदद करता है. बाजरा ओवर ईटिंग से बचाता है और पाचन में सहायता करता है. बाजरा से कई रेसिपीज तैयार की जा सकती है जैसे खिचड़ी, डोसा, पूड़ी, हलवा, चीला और दलिया. दलिया एक स्वादिष्ट व्यंजन है और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है. इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है और यह विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है. यह वजन कम करने के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. इसे आप कई फ्लेवर के साथ भी बना सकते हैं. बाजरे का दलिया पौष्टिक नाश्ते के विकल्प के रूप में लिया जा सकता है.

बाजरा दलिया से होने वाले स्वास्थ्य लाभ - Health Benefits Of Bajra Dalia In Hindi

पाचन में सहायक

बाजरा अघुलनशील फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, जो पाचन में सहायता करता है. बाजरा दलिया के खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती और शरीर में उर्जा भी बनी रहती है. यह वजन को कम करने में मदद करता है और पाचन संबंधी समस्याओं जैसे सूजन और गैस से बचाता है.

ग्लूटेन फ्री

अगर आप ग्लूटेन फ्री खाना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है आप इसके स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए बाजरा डोसा, बाजरा खिचड़ी, बाजरा चीला आदि भी बना सकते हैं.

हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छा

बाजरा दलिया हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. बाजरे में मैग्नीशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर लेवल को कम करने में मदद करता है और हृदय रोगों को रोकता है.

प्रोटीन से भरपूर

बाजरा प्रोटीन से भरपूर होता है जो आपके स्वास्थ्य को अनेक लाभ देता है. इसीलिए बाजरा दलिया को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

डायबिटीज में उपयोगी

बाजरा, ब्लड शुगर के लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है. इसकी उच्च फाइबर सामग्री के कारण यह ग्लूकोज में परिवर्तित होने में अधिक समय लेता है और डायबिटीज के इलाज में सहायता करता है.

बाजरा दलिया कैसे बनाएं - How To Make Bajra Dalia

बाजरा दलिया बनाने के लिए बाजरा, मूंग दाल, चावल और पानी ले. उन्हें थोड़े से नमक के साथ प्रेशर कुक करें. बने मिश्रण को कढ़ाई में डालकर उबाल आने तक पकाएं. अब धीमी आंच पर एक पैन में थोड़ा घी डालें और उसमें जीरा और हींग डालकर अच्छे से रोस्ट करें. इसके बाद प्याज, गाजर, टमाटर डालें. इसके बाद हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और नमक जैसे मसाले डाले. सब्जियां पूरी तरह से पक जाने के बाद उसे दलिया के मिक्सचर में डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इस तरह आपका बाजरे का दलिया तैयार हो जाता है. यह स्वादिष्ट दलिया आपके वजन को घटाने में बेहद उपयोगी है इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on