Sign In
  • हिंदी

बॉडी फैट को कम करने के लिए पिएं ये होममेड जूस, मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी

Amla and aloe vera juice : वजन को तेजी से कम करने के लिए आप आंवला और एलोवेरा का जूस पी सकते हैं। इससे आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

Written by Kishori Mishra |Published : February 6, 2023 1:15 PM IST

Amla and Aloe vera Juice : बढ़ते वजन से आजकल कई लोग परेशान हैं। ऐसे में बढ़ते वजन को कम करने के लिए लोग घंटों जिम में अपना पसीना बहाते हैं। वहीं, कई लोग स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं। लेकिन कई बार इन तरीकों से बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाता है। वहीं, हम में से कई लोग वजन को कम करने के लिए ईजी तरीका ढूंढने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी वजन को कम करने के लिए कुछ आसान से उपायों की तलाश कर रहे हैं तो परेशान न हों। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसा जूस बनाने की विधि बताएंगे, जिससे आपका वजन तेजी से कम हो सकता है। आइए जानते हैं वजन को तेजी से कम करने वाला बेहतरीन जूस?

आंवला और एलोवेरा जूस से घटाएं अपना वजन ( amla and aloe vera juice benefits )

आंवला और एलोवेरा जूस में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके पाचन तंत्र को प्राकृतिक रूप से मजबूती प्रदान करते हैं। इसके साथ ही यह जूस आपके मेटबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे आपका वजन काफी तेजी से कम हो सकता है। इसके अलावा आंवला और एलोवेरा जूस में प्राकृतिक गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन को भी कम करने में प्रभावी हो सकते हैं। अगर आप वजन को तेजी से कम करना चाहते हैं तो एक्सरसाइज के साथ-साथ रोजाना आंवला और एलोवेरा जूस का सेवन करें। इससे काफी बेहतर रिजल्ट मिलेगा। 

क्या कहती है रिसर्च? 

एनसबीआई (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंवला में एंटीओबेसिटी प्रभाव होते हैं, जो वजन को तेजी से घटाने में प्रभावी होते हैं। वहीं, एलोवेरा जूस के सेवन से शरीर की ऊर्जा बढ़ती है, जो फैट को तेजी से बर्न करने के लिए जरूरी है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन तेजी से कम हो तो एलोवेरा और आंवाला का जूस जरूर पिएं। 

Also Read

More News

वजन कम करने के लिए कैसे करें आंवला और एलोवेरा जूस का सेवन? (How to Use amla and aloe vera juice for Weight Loss )

वजन को कम करने के लिए आप रोजाना 1 गिला आंवला और एलोवेरा का जूस पी सकते हैं। इसके अलावा इन जूसों को आप अन्य जूस में मिक्स करके भी पी सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ होगा। 

हालांकि, ध्यान रखें कि एलोवेरा जूस का सेवन प्रतिदिन 1200 मिलीग्राम से अधिक न करें। वहीं, वहीं, आंवला जूस की बात करें इसे आप प्रतिदिन एक गिलास पानी में एक चम्मच डालकर ले सकते हैं। इससे आपको लाभ होगा। 

कैसे बनाएं आंवला और एलोवेरा जूस? - Amla Aloe vera Juice Recipe

आंवला और एलोवेरा जूस बनाने के लिए 1 आंवला और 1 चम्मच एलोवेरा जूस लें। अब इसे 1 गिलास पानी में मिक्स करके पिएं। इससे आपको लाभ मिलेगा। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सेब का सिरका या फिर नींबू का रस भी एड कर सकते हैं, इससे आपका वजन काफी तेजी से कम किया जा सकता है।

वजन को तेजी से कम करने के लिए आंवला और एलोवेरा का जूस काफी फायदेमंद होता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको आंवला या फिर एलोवेरा से किसी तरह की एलर्जी है तो इसका सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। 

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on