Sign In
  • हिंदी

खाने में कम कर दें तेल और मक्खन जीएंगे 100 साल लम्बी जिंदगी, जानें Low-Fat Diet खाने के अन्य फायदे

खाने में कम कर दें तेल और मक्खन जीएंगे 100 साल लम्बी जिंदगी, जानें Low-Fat Diet खाने के अन्य फायदे

एक नयी स्टडी के दौरान कम फैट वाला आहार लेने से कई बीमारियों का रिस्क कम होता है और असमय मौत का खतरा कम होता है।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : May 4, 2023 3:49 PM IST

Benefit Of Low Fat Diet: एक नयी स्टडी के अनुसार भोजन में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम कर देने या कम कार्ब वाला फूड खाने से समय से पहले मृत्यु का रिस्क बढ़ सकता है। जबकि, लो फैट वाला खाना खाने वाले लोगों में लम्बी जिंदगी जीने की संभावना बढ़ जाती है। एक नयी स्टडी के दौरान क्लीनिकल ट्रायल में वैज्ञानिकों को यह देखने मिला कि कम कार्ब्स और कम फैट वाला आहार लेने से वेट लॉस और हार्ट डिजिज और अन्य बीमारियों का रिस्क कम करने में मदद हो सकती है।

चीन के पेकिंग, अमेरिका के हार्वर्ड और तुलाने यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा यह रिसर्च किया गया। रिसर्च के दौरान 50-71 वर्ष की आयु के 371,159 प्रतिभागियों को शामिल किया गया और लगभग 23.5 वर्षों तक उनके खान-पान की आदतों को फॉलो किया गया। जर्नल ऑफ इंटरनल मेडिसिन में इस स्टडी के निष्कर्ष प्रकाशित किए गए। स्टडी के परिणामों के अनुसार,

  • कम फैट वाला आहार खाने से हर साल मृत्यु का खतरा 34 प्रतिशत तक कम हो सकता है।
  • स्टडी के दौरान 165,698 मौतें रिकॉर्ड की गयीं।
  • इस बीच, कम काबोर्हाइड्रेट वाले आहार से मृत्यु दर में 38 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है।
  • वहीं, कीटो-जैसी प्लांट बेस्ड डाइट (Plant based diet) लेने वाले लोगों में मरने की संभावना हाई काबोर्हाइड्रेट वाले फूड्स खाने वाले लोगों की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।
  • इसके अलावा, एक स्वस्थ कम वसा वाले आहार का पालन करने से कुल मृत्यु दर में 18 प्रतिशत की कमी आई, कार्डियोवैस्कुलर मृत्यु दर में 16 प्रतिशत और कैंसर मृत्यु दर में 18 प्रतिशत की कमी आई।

ऐसी डाइट बढ़ाती है जिंदगी (Diet for long life)

Also Read

More News

स्टडी के शोधकर्ताओं के अनुसार, कम कार्ब्स वाला आहार और कम मात्रा में लेकिन अनहेल्दी कार्ब्स वाली डाइट लेने वाले लोगों में मृत्यु का रिस्क काफी अधिक देखा गया। वहीं, हेल्दी कार्ब्स खाने वाले लोगों में मौत का खतरा काफी कम था। शोधकर्ताओं का कहना है कि, हमारी स्टडी के नतीजे लो-फैट डाइट की अहमियत को दर्शाते हैं और उसके फायदे बताते हैं।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, कम चिकनाई वाले फूड्स जैसे कम तला-भुना खाने से मृत्यु का रिस्क कम होता है और इससे लोग लम्बे समय तक जिंदा भी रह सकते हैं। इसीलिए, लो-फैट डाइट लेने के लिए साबुत अनाज, लीन मीट, लो-फैट डेयरी प्रॉडक्ट्स, दालें, बींस और सीजनल सब्जियां खा सकते हैं।

वहीं, लो-कार्ब डाइट के लिए आप मिलेट (millets), जौ, सब्जियां और दालों का सेवन करें हालांकि, इनका सेवन सामान्य से कम मात्रा में करने से आपको काब्् की मात्रा कम ही प्राप्त होगी।

कम फैट वाली डाइट खाने के अन्य फायदे ( Low-Fat Diet Health Benefits)

  • मोटापा कंट्रोल मेंरहता है।
  • डाइजेस्टिव सिस्टम को काम करने में आसानी होती  है।
  • स्किन की हेल्थ भी बेहतर रहती है जिससे, फोड़े, पिम्पल्स जैसी समस्याएं कंम होती हैं।

( IANS)

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on