बच्‍चों को प्रोटीन विटामिन के साथ ही आयरन केल्शियम कार्बोहाइड्रेट और हेल्‍दी फैट एक साथ देना होता हो तो बनाना पीनट बटर सैंडविच एक हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट (healthy recipe for breakfast) है। इससे उन्‍हें एक साथ कई सारे पोषक तत्‍व मिल सकते हैं। साथ ही ये इतना टेस्‍टी होता है कि बच्‍चे झट से इसे खा जाएंगे। आइए बताते हैं बनाना पीनट बटर सैंडविच (Banana Peanut butter sandwich) बनाने की ईजी रेसिपी और इसे खाने के सेहत लाभ। बहुत स्‍पेशल है केला दुनिया भर में आप जहां भी जाएं आपको केला मिल ही जाएगा। इसके इतना ज्‍यादा लोकप्रिय होने का