बेबी पोटैटो (Baby Potato Healthy Recipe) एक एक्जॉटिक सब्ज़ी मानी जाती है। छोटे-पैकेटों में बिकने वाले ये नन्हें आलू खूब पसंद किए जाते हैं। भले ही ये आकार में छोटे नज़र आएं लेकिन ये काफी पौष्टिक होते हैं। (Baby Potato Healthy Recipe) बेबी पोटैटो से सर्दियों में एक अच्छा नाश्ता तैयार किया जा सकता है। इस हेल्दी और टेस्टी डिश का नाम है बेबी पोटैटो फ्राई (Baby Potato Fry)- लो-फैट बेबी पोटैटो फ्राई बनाने के लिए इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी (Baby Potato Recipe) - एक कप छोटे आलू या बेबी पोटैटो 3चम्मच सरसों का तेल या मस्टर्ड ऑइल एक