सर्दियों में आंवले की चटनी खाने के फायदे। © Shutterstock.
Amla Benefits in Hindi: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आंवला (Amla) मार्केट में नजर आने लगता है। आंवले को देखते ही सबसे पहले इससे बनने वाली चटपटी चटनी, आंवले का मुरब्बा ही जहन में आता है। सर्दियों में आंवले का सेवन करना फायदेमंद (Health benefits of Amla) होता है। आंवला इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए एक बेहतरीन फल है। आंवले के साथ धनिया पत्ती, पुदीना, हरी मिर्च, लहसुन मिलाकर तैयार होने वाली तीखी-खट्टी चटनी खाने से सेहत को कई फायदे (Healthy Amla Chutney) होते हैं। साथ ही ये भोजन के स्वाद को भी बढ़ा देते हैं। सर्दियों में होने वाले कई तरह के इंफेक्शन से भी आंवला बचाती है। आंवले में सबसे ज्यादा विटामिन सी, आयरन, फॉस्फोरस मौजूद होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। जानें, सर्दियों के मौसम में आंवला खाने के फायदे और आंवले की चटनी (Amla Chutney Recipe in hindi) बनाने की रेसिपी…
100 ग्राम आंवला
50 ग्राम हरी धनिया पत्ती
3-4 हरी मिर्च
5-7 लहसुन की कली
नमक स्वादानुसार
पानी
स्वाद में तीखी-खट्टी और चटपटी आंवले की चटनी के सेवन से पेट की सेहत अच्छी रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आंवला के साथ ही लहसुन भी होता है। कच्चा लहसुन पेट की समस्याओं को दूर रखता है। आंवले की चटनी विटामिन सी (Vitamin C) का मुख्य स्रोत है। सर्दियों में नियमित रूप से इस चटनी के सेवन से बाल, त्वचा, आंखों की सेहत अच्छी बनी रहेगी। डायबिटीज रोगियों को भी आंवले की चटनी का सेवन करना चाहिए। आंवला रक्त में शुगर लेवल को बढ़ने (Amla controls blood sugar level) नहीं देता है। साथ ही, ठंड के मौसम में फ्लू, इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम से बचना चाहते हैं, तो आंवले की चटनी (amla chutney) खाना शुरू कर दें। इससे इम्यून सिस्टम (Amla boosts immunity) भी मजबूत होती है।
आंवला को साफ कर लें। उसके बीज को काटकर निकाल लें। मिक्सी में आंवला, मिर्ची, लहसुन, धनिया पत्ती और नमक डाल दें। इसमें थोड़ा सा पानी डालें। मिक्सी को दो से तीन बार चलाएं। जब अच्छी तरह से आंवला पेस्ट की तरह बन जाए तो समझ लें आंवले की चटनी तैयार है। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल भी मिला सकते हैं। इससे स्वाद बढ़ता है। इस चटनी को आप चावल के साथ खाने का मजा लें।
आंवला खाने से आप कई गंभीर रोगों जैसे कैंसर से बचे रह सकते हैं।
पेट में होने वाले अल्सर की समस्या का करे इलाज।
दस्त होने पर आंवला खाने से मिलता है आराम।
वजन कम करने के लिए पिएं आंवले का जूस।
आंवला हाई ब्लड प्रेशर करे नियंत्रित।
आंख की रोशनी बढ़ती है आंवले के सेवन से।
Follow us on