Alia Bhatt Diet and Fitness Secrets: बॉलीवुड में 'उड़ता पंजाब' और 'गली बॉय' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट एक फिटनेस आइकन भी हैं। क्योंकि उन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना मैसिव वेट लॉस (Alia Bhatt Weight Loss) किया था। साल 2011 में 'स्टुडेंट ऑफ ईयर' (Student of The Year) से डेब्यू करने वाली आलिया ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में तरक्की तो की ही साथ ही अपने वेट को भी लगातार बढ़ने से कंट्रोल किया और दिन-ब-दिन खुद को पहले से अधिक फिट बनाया। आज आलिया के 27वें जन्मदिन पर आप भी पढ़ें आलिया फिट